Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand Election) में चुनावी तैयारियों ने दस्तक दे दी है. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए मौजूदा हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार भी लगता है कि फुल तैयारी में अभी से ही जुट गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी जनता के लिए एक के बाद एक धड़ाधड़ योजनाओं का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. क्योंकि मैय्या सम्मान योजना (Maiya Samman Scheme) के बाद हेमंत सोरेन ने अब किसानों (Hemant Soren on Farmers) के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. जिसको पूरी तरह से चुनावी ऐलान भी कहा जा रहा है. चलिए जानते हैं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने किसानों को दिवाली (Diwali Gift) से पहले कैसा तोहफा देने का दावा किया है.
#jharkhandelection2024 #hemantsoren #farmersLaonwave #jharkhandnews #farmersnews #farmersdebt #farmersdebt #hemantsorengovernment #hemantsorenwaivesfarmersloan #hemantsorennews #jharkhandelectionnews #maiyasammanyojana
~HT.97~PR.87~ED.107~GR.124~